कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर छ.ग. के अंतर्गत निकली भर्ती : Jila Court Vacancy raipur 2025

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर छ.ग. के अंतर्गत निकली भर्ती : Jila Court Vacancy raipur 2025 

           
Whatsapp Group
     
Telegram channel

छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर (छ.ग.) के अंतर्गत संचालित लीगल एड डिफेंस कौंसिल कार्यालय हेतु असिस्‍टेंट लीगल एड डिफेंस कांसिल रायपुर के निम्नांकित पदों पर संविदात्मक भर्ती किये जाने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। भर्ती से संबंधित विभागीय विज्ञापन का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है,जहां से आप विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर छ.ग. के अंतर्गत निकली भर्ती : Jila Court Vacancy raipur 2025


पदों से संबंधित कुछ विवरण इस प्रकार है:–

Raipur 

Vacancy

संस्था/विभाग

 कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर 

पद का नाम

असिस्टेंट लीगल &डिफेंस कॉन्सिल रायपुर 

कुल पद

03

नौकरी

संविदा

आवेदन         

ऑफलाइन (पंजिकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर आदि)

नौकरी स्थान

 रायपुर (छ.ग.)

अंतिम तिथि

15.05.2025 सायं 5.00 बजे तक।

विभागीय वेबसाइट


  https://raipur.dcourts.gov.in/



पदों के नाम और उनकी शैक्षणिक योग्यताये:–


असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस कॉन्सिल

  • आपराधिक कानून में 0 से 3 साल का अनुभव।
  • मौखिक और लिखित संचार कौशल अच्छा होना चाहिए।
  • बचाव पक्ष के वकील के नैतिक कर्तव्यों की पूरी समझ होनी चाहिए।
  • दूसरों के साथ प्रभावी और कुशलतापूर्वक काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • उत्कृष्ट लेखन और शोध कौशल होना चाहिए।
  • काम में दक्षता के साथ IT ज्ञान होना चाहिए।


महत्वपूर्ण तिथियाँ :–

आवेदन की प्रारंभिक तिथि –

01–05–2025


आवेदन की अंतिम तिथि :–

15–05–2025


वेतनमान:–

35000/– Rs.


महत्वपूर्ण नियम एवं शर्तें :–

  • परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने का अधिकार प्रधान जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर (छ.ग.) के पास सुरक्षित होगा। 
  • संविदात्मक पद पर नियुक्त कर्मचारी की सेवाएं नियुक्ति दिनांक से 01 वर्ष की अवधि के लिये ही होंगी। नियुक्त किये गये कॉसिल की उपस्थिति कार्यप्रणाली संतोषप्रद व्यवहारिक एवं व्यवस्थित होने तथा नालसा के निर्देशानुसार कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है अथवा कार्य संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी / कौंसिल की नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। 
  • छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्तमान में संविदा कर्मचारियों के लिए सेवा शर्तों के लिए निर्धारित परिपत्र / नियम /शर्तों के प्रावधानों के अधीन शासित होंगे। 
  • उक्त विज्ञापन संपूर्ण रायपुर जिला क्षेत्र में कर्तव्य निष्पादन हेतु आमंत्रित किया गया है किंतु भविष्य में तालुका विधिक सेवा समिति के द्वारा लीगल एड डिफेंस कौंसिल की मांग किये जाने पर जिला मुख्यालय के लिये नियुक्त नवीन लीगल एड डिफेंस कौंसिलों को तालुका विधिक सेवा समिति भेजा जा सकता है। 


आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :–

  • विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरे अक्षरों में पूरीत करते हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय परिसर रायपुर जिला-रायपुर (छ.ग.), पिन- 492001 अंकित करते हुए दिनांक 15-05-2025 की शाम 05:00 बजे तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय परिसर रायपुर में रखे गए ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। अन्य किसी भी माध्यम से प्रस्तुत आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 
  • आवेदन पत्र के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, की अभिप्रमाणित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा। 
  • ई-मेल, फैक्स, कोरियर अथवा पंजीकृत डाक के द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। केवल बंद लिफाफे में आवेदन, कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय परिसर रायपुर में रखे गए ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से ही स्वीकार किये जा सकेंगे।
  • अभ्यर्थी /आवेदक को चाहिए कि वे विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारियों को अत्यंत सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें। आवेदन पत्र में त्रुटि तथा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना सूचना दिये चयन के किसी भी स्तर पर आवेदन निरस्त किया जा सकेगा। 
  • विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन जिला न्यायालय रायपुर की वेबसाईट https://raipur.dcourts.gov.in/  अथवा जिला न्यायालय रायपुर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के नोटिस बोर्ड में किया जा सकता है। आवेदक, आवेदन पत्र में अभिप्रमाणित पासपोर्ट साईज का नवीनतम रंगीन फोटो चस्पा करेगा। 
  • विज्ञापन में निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र स्वीकार किये जाएंगे। प्रारूप से भिन्‍न आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। 
  • त्रुटिपूर्ण, अपूर्ण, अस्पष्ट एवं बिना हस्ताक्षरित आवेदन पत्र निरस्त माना जाएगा। जिसकी सूचना आवेदक को देने हेतु कार्यालय की बाध्यता नहीं होगी। 


चयन सूची तथा प्रतिक्षा सूची :–

साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंको का योग कर, अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी, जिसमें से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची तैयार कर अनुमोदन हेतु छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेषित किया जावेगा। प्रतिक्षा सूची, अंतिम परिणाम जारी होने के 01 वर्ष तक प्रभावशील होगी।



वर्तमान की कुछ और भर्तियां,इन्हें भी देखें नीचे लिंक पर क्लिक करें-

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा छ.ग. भर्ती

जिला सक्ति छ.ग. में निकली भर्ती 2025 : Sakti Jila Vacancy 2025

कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी रायपुर में विभिन्न कोर्स हेतु मेहमान प्रशिक्षक के पदों पदों पर भर्ती।

जिला पंचायत कोरिया बैकुंठपुर छ.ग.में संकाय सदस्य जिला पंचायत संसाधन केंद्र DPRC के पदों पर भर्ती।

               
Whatsapp Group
     
Telegram channel