जिला पंचायत कोरिया बैकुंठपुर छ.ग.में संकाय सदस्य जिला पंचायत संसाधन केंद्र DPRC के पदों पर भर्ती।
Whatsapp Group |
Telegram channel |
ग्राम स्वराज अभियान योजना के अनुसार"जिला पंचायत संसाधन केन्द्र के लिये संकाय सदस्य के स्वीकृत संविदा पद की भर्ती हेतु जारी मार्गदर्शिका में वर्णित प्रावधानों के तहत संविदा नियुक्ति हेतु इच्छुक व निर्धारित अर्हता व योग्यता रखने वाले छग के मूल निवासी उम्मीदवारों से दिनांक 10 मई 2025 के सायं 5.30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र वांछित अर्हता व योग्यता की स्वप्रमाणित प्रमाण पत्रों सहित आमत्रित किया गया है। आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 10 मई 2025 के सायं 5.30 बजे तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया (छ.ग.) के पते पर केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त होने पर ही स्वीकार किये जायेगे, व्यक्तिगत रूप से या विलम्ब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों हेतु जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिला कोरिया के वेबसाईट पर देखा व डाउनलोड किया जा सकता है। आप नीचे दिए गए लिंक से भी नोटिफिकेशन pdf डाउनलोड कर सकते हैं।
विभिन्न पदों से संबंधित कुछ विस्तृत जानकारियां इस प्रकार हैं :-
Korea | Vacancy |
---|---|
संस्था/विभाग | कार्यालय जिला पंचायत कोरिया बैकुंठपुर छ.ग. |
पद का नाम | संकाय सदस्य जिला पंचायत संसाधन केंद्र DPRC |
कुल पद | 01 |
नौकरी | संविदा |
आवेदन | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | कोरिया(छ.ग.) |
अंतिम तिथि | 10.05.2025 |
विभागीय वेबसाइट |
आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां :–
Important | Dates |
---|---|
प्रारंभिक तिथि | 23/04/2025 |
अंतिम तिथि | 10/05/2025 |
पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता :-
संकाय सदस्य जिला पंचायत संसाधन केंद्र DPRC
- मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रामीण विकास प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा में न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण |
- कम से कम 01 वर्ष का शासकीय /अर्द्धशासकीय कार्यालय अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं में कियान्वयन का कार्य अनुभव।
वेतनमान (सैलरी ) :-
31750/–
आयु सीमा :-
आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होगी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संविदा नियुक्ति निर्धारित आयु-सीमा एवं छूट लागू होगी।
चयन /नियुक्ति प्रक्रिया :-
- विज्ञापित पदो हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की गठित चयन समिति के द्वारा सूक्ष्म जांच व छानवीन के पश्चात् पदवार पात्र व अपात्र पाये गये आवेदको की सूची प्रकाशित कर दावा आपत्ति आमंत्रित की जावेगी।
- प्राप्त दावा आपत्ति की चयन समिति के द्वारा निराकरण पश्चात विज्ञापित पद की पदवार/ प्रवर्गवार निर्धारित अंको के अनुसार प्रावधिक मेरिट सूची तैयार कर प्रकाशित की जावेगी, इस प्रावधिक मेरिट सूची से वरिष्ठता के आधार पर 10 उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा के लिये तथा उनमे से एक पद के विरूद्ध 05 प्रतिभागियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जावेगा।
- तदउपरांत निर्धारित अर्हता के प्राप्तांको में कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार प्राप्त अंको को जोड़ते हुए अंतिम चयन सूची तैयार की जावेगी। मूल प्रमाण पत्रों की जांच व सत्यापन हेतु आहुत किया जावेगा।
- मूल प्रमाण पत्रों के जांच व सत्यापन में पात्र पाये गये उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची तैयार करते हुवे, चयन सूची व प्रतीक्षा सूची प्रकाशित की जावेगी। चयन सूची के प्रथम वरीयता प्राप्त उम्मीदवार की संविदा नियुक्ति की जावेगी तथा अधिकतम 03 उम्मीदवारों को प्रतीक्षा में रखते हुवे, प्रतीक्षा सूची जारी की जावेगी ,यह प्रतीक्षा सूची प्रकाशन की तिथि से आगामी एक वर्ष के लिये प्रभावशील होगा ।
नियम और शर्तें :-
- आवेदकों को छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है निवास संबंधी प्रमाण हेतु समक्ष राजस्व अधिकारी के द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगा।
- संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियमों से शासित होगे।
- संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को संविदा सेवा की अवधि के लिये किसी भी प्रकार की पेंशन या मृत्यु लाभ की पात्रता नही होगी।
- नियुक्ति के दौरान दोनो पक्षो मे से किसी एक पक्ष के द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी |
- संविदा पर नियुक्त व्यक्ति का प्रतिवर्ष गोपनीय प्रतिवेदन लिखा जावेगा,ताकि यदि आगामी वर्ष हेतु पुनः संविदा नियुक्ति की जानी हो तो इसके आधार पर कार्य का मूल्यांकन किया जा सके, संविदात्मक सेवा की कालावधि विस्तार हेतु नियुक्ति व्यक्ति का गोपनीय प्रतिवेदन / पी.ए.आर. (कार्य मूल्याकन प्रतिवेदन) का निर्धारण उत्कृष्ट या बहुत अच्छा होना आवश्यक होगा ।
- विज्ञापित पद हेतु निर्धारित प्रारूप मे आवेदन करना होगा, निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन स्वीकार किये जावेगे, आवेदन पत्र के साथ निर्धारित अर्हता एवं योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा ।
- विज्ञापित पद के लिये आवेदन करना होगा, लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम स्पष्ट रूप से उल्लेखित करना होगा इसी प्रकार प्रेषक का नाम व पत्र व्यवहार का पूर्ण पता लिखना होगा, इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र के साथ 25 /-रू. का डाक टिकट लगा हुआ एवं स्वयं का पूर्ण पता लिखित लिफाफा पृथक से संलग्न करना होगा ।
- आवेदक का रोजगार कार्यालय मे जीवित पंजीयन होना आवश्यक होगा, तथा आवेदन पत्र के साथ जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र की छाया प्रति स्वप्रमाणित कर संलग्न करना होगा। यदि आवेदक किसी शासकीय / अर्धशासकीय कार्यालय मे पूर्व से नियोजित्त हो तो उसे विज्ञापित पद के लिये नियोक्ता के द्वारा जारी किया गया नवीनतम अनापत्ति प्रमाण पत्र मूलतः संलग्न करना अनिवार्य होगा। अन्यथा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। इसी प्रकार निर्धारित कार्य अनुभव प्रमाण पत्र विज्ञापन के अनुसार स्पष्ट विवरण सहित होने एवं सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी किया गया ही मान्य किया जावेगा अन्यथा नही होगा।
- आवेदन पत्र के निर्धारित स्थान पर आवेदक के द्वारा स्वय की नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो स्वप्रमाणित कर चस्पा करना आवश्यक है ।
- अपूर्ण / अस्पष्ट / त्रुटिपूर्ण / हस्ताक्षर विहिन तथा निर्धारित अर्हता व योग्यता नहीं रखने वाले आवेदको के आवेदन प्र अमान्य कर दिया जावेगा, जिसकी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी, जिसके लिये आवेदक स्वतः उत्तरदायी होगे।
- विज्ञापित पद की संख्या आवश्यकतानुसार घटाई बढाई जा सकेगी ।
- आरक्षित वर्ग के पद हेतु आवेदको को सक्षम प्रधिकारी (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व) के द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा ।
- आवेदन पत्र बंद लिफाफे मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया पो. बैकुन्ठपुर जिला कोरिया (छ.ग.) को प्रेषित करते हुए केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 10 मई / 2025 तक कार्यालयीन समय 5:30 बजे तक स्वीकार किया जावेगा ।
- संविदा भर्ती नियम में छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग / पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा समय समय पर जारी आदेश / दिशानिर्देश लागू होगे।
- नियुक्ति के संबंध मे किसी भी प्रकार की प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के संबंध मे नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी का निर्णय / आदेश अंतिम व बंधनकारी होगा |
- संविदा नियुक्ति पश्चात् नियोक्ता के साथ अनुबंध पत्र / करार पत्र (संविदा पत्र) निष्पादित कराना होगा।
- अन्य शर्तें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छ.ग. शासन के द्वारा जारी मार्गदर्शिका एवं छ.ग. सिविल सेवा (सविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अनुरूप होगे।
नोट:–
किसी भी पद के लिए अप्लाई करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे कृपया विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लें और विभागीय वेबसाइट का अवलोकन अवश्य कर लें तभी इन पदों हेतु आवेदन करें । विभागीय वेबसाइट और विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है ।
विभिन्न पदों हेतु सभी महत्वपूर्ण लिंक :-
विभागीय विज्ञापन पीडीएफ डाउनलोड यहाँ क्लिक करें
विभागीय वेबसाइट का लिंक यहां क्लिक करेें
आवेदन का प्रारूप डाउनलोड क्लिक करें
वर्तमान की कुछ और भर्तियां,इन्हें भी देखें नीचे लिंक पर क्लिक करें-
कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली छ.ग. में भर्ती विज्ञापन जारी।
लेखा सह एम.आई. एस. सहायक भर्ती 2025
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कवर्धा छ.ग. में मेहमान प्रवक्ता के पदों पर भर्ती।
Whatsapp Group |
Telegram channel |