Sakhi-One-Stop-center-Shakti-Vacancy-2025 | सखी वन स्टॉप सेण्टर, शक्ति छ.ग. के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

Sakhi-One-Stop-center-Shakti-Vacancy-2025 | सखी वन स्टॉप सेण्टर, शक्ति छ.ग. के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप छ.ग. में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत Sakhi-One-Stop-center-Shakti-Vacancy-2025 में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हैं।  छत्तीसगढ़ जिला शक्ति में महिला एवं बाल विकास विभाग  के अंतर्गत Sakhi-One-Stop-center-Shakti-Vacancy-2025 में विभिन्न पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया हैं।

Sakhi-One-Stop-center-Shakti-Vacancy-2025 | सखी वन स्टॉप सेण्टर, शक्ति छ.ग. के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

 इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभिन्न अर्हता शर्तो को पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं।इस वेकन्सी  से समबन्धित सम्पूर्ण जानकारी हम इस  ब्लॉग के माध्यम से बताएँगे कृपया अंत तक इस ब्लॉग को ध्यान पूर्वक पढ़े जिससे आप भर्ती और भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

 आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन हैं, इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 11.01.2025 से आवेदन करने प्रारम्भ कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 15.02.2025 रखी गयी हैं। अतः आवेदक अंतिम तिथि से पूर्व शीघ्र ही आवेदन कर लें।  भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियां नीचे दी गयी हैं, जो निम्लिखित हैं -

विभाग का नाम -

महिला एवं बाल विकास विभाग।


 पदों के नाम -

केन्द्र प्रशासक

साईको सोशल काउंसलर

केसवर्कर

पैरा लीगल कार्मिक / वकील

पैरा मेडिकल कार्मिक

कार्यालय सहायक

बहुउदेशीय कर्मचारी / रसोईया

सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड


कुल पदों की संख्या -

13 


Sakhi-One-Stop-center-Shakti-Vacancy-2025 हेतु महत्वपूर्ण तिथियां-

प्रारंभिक तिथि :-

11.01.2025 

अंतिम तिथि:- 

15.02.2025 


आवेदन मोड -

ऑफलाइन 


वेतन -

केन्द्र प्रशासक

31450 Rs. 

साईको सोशल काउंसलर

25780  Rs. 

केसवर्कर

18420  Rs. 

पैरा लीगल कार्मिक / वकील

18420  Rs. 

पैरा मेडिकल कार्मिक

18420  Rs. 

कार्यालय सहायक

18420  Rs. 

बहुउदेशीय कर्मचारी / रसोईया

11720  Rs. 

सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड

11720  Rs. 


Sakhi-One-Stop-center-Shakti-Vacancy-2025 के विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है -

केन्द्र प्रशासक

  •  कोई भी ऐसी महिला जिसके पास कानून/सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/सामाजिक विज्ञान/मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री हो। ये सभी योग्यताधारी नियमानुसार इस पद हेतु पात्र होंगे। 
  • इस पद हेतु कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक  हैं। 

केसवर्कर

  • कोई भी ऐसी महिला जिसके पास कानून/सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/सामाजिक विज्ञान/मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री हो। ये सभी योग्यताधारी नियमानुसार इस पद हेतु पात्र होंगे। 
  • इस पद हेतु कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक  हैं।


पैरा लीगल कार्मिक / वकील

  • इस पद के लिए law की डिग्री होना आवश्यक हैं।  उपयुक्त डिग्रीधारी ही इस पद हेतु पात्र होंगे। 


पैरा मेडिकल कार्मिक

  • ऐसी महिला अभ्यर्थी जिसके पास पैरामेडिक्स में प्रोफेशनल डिग्री/डिप्लोमा हो, वही इस पद हेतु पात्र होंगे। 
  • कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 


कार्यालय सहायक

  • स्नातक उत्तीर्ण होने के साथ ही साथ, कंप्यूटर/IT में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
  • कम से कम 3 वर्ष का अनुभव अवश्य होना चाहिए।  



बहुउदेशीय कर्मचारी / रसोईया

  • कम से कम 10 वी उत्तीर्ण होनी चाहिए। 



सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड

  • कम से कम 8 वी उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।  


Sakhi-One-Stop-center-Shakti-Vacancy-2025 हेतु आवेदन शुल्क

 General / OBC / EWS-

फ्री (कोई शुल्क नहीं।)


SC / ST / PH

फ्री (कोई शुल्क नहीं।)


All Category Female

फ्री (कोई शुल्क नहीं।)


Sakhi-One-Stop-center-Shakti-Vacancy-2025 हेतु आयु सीमा-

इस पद हेतु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए। 



आवेदन कैसे करे ?

  • आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन हैं अतः इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • Sakhi-One-Stop-center-Shakti-Vacancy-2025 के लिए दिनांक  11.01.2025 से दिनांक 15/02/2025 तक आवेदन कर सकते है। 
  • इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दी गयी सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करे। 
  • आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है, या आप जिला शक्ति छ.ग. की ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • प्रिंट कराये गए फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद सभी डॉक्यूमेंट सहित बंद लिफाफे में डालकर दिए गए पते पर भेज दें। 


Sakhi-One-Stop-center-Shakti-Vacancy-2025  की भर्ती प्रक्रिया -

  • मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा। 
  • इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। 
  • स्किल टेस्ट आयोजित किया जायेगा। 
  • दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा।  


नियम और शर्तें :-

  • आयु का सत्यापन कक्षा 8 वी ,10 वी की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी। दस्तावेज़ों की जाँच या सत्यापन के समय प्रमाण पत्रों की मूल और स्वप्रमाणित प्रति लाना आवश्यक होगा।  
  • आरक्षित वर्ग के लोगो को अर्थात जो शासन द्वारा निर्धारित छूट के पात्र होंगे उन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी, जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।  
  • चयनित होने वाले अभ्यर्थी को चयन होने के 1 महीने के अंदर अपना मेडिकल चेकअप कराकर अपना मेडिकल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।  जो पूर्णतः सत्यापित  और सही हो। 
  • सखी वन स्टॉप सेण्टर में कार्य की प्रकृति अत्यंत संवेदन शील हैं, अतः पदभार ग्रहण करने के पूर्व पृष्ठ भूमि की पुलिस वेरिफिकेशन की सत्यापित प्रति जमा करना अनिवार्य होगा। 
  • सखी वन स्टॉप सेण्टर पीड़ितों के गोपनीयता की दृस्टि से अंत्यंत महत्वपूर्ण कार्य हैं। अतः ये चयनित अभियाथियो की जिम्मेदारी होगी की गोपनीयता को बनाये रखें। 
  • कोई भी व्यक्ति जिसने विवाह की न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, वह इन पदों हेतु बिलकुल भी पात्र नहीं होगा। 
  • उम्मीदवार जिसने, किसी ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो जिसका पहले ही विवाह हो गया हो, वे सभी इस पद हेतु अपात्र होंगे। 
  • आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ही जमा किया जाना आवश्यक हैं। 
  • जिनके पास अनुभव प्रमाण पत्र हो वे संलग्न एक कर सकते है। 
  • अनुभव के सम्बन्ध में नियुक्ति अधिकारी जिला कलेक्टर का निर्णय ही अंतिम होगा। 
  • प्रत्येक पदों के लिए अलग आवेदन करने होगा अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा , जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। 
  • आवेदन पत्र पंजीकृत डॉक / स्पीड पोस्ट /कॅरिअर के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी , अन्य किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जायेगा।  
  • निर्धारित तिथि उपरांत आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। 
  • सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता तथा अन्य किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा। 
  • इन सेवा प्रदाताओं को मातृत्व अवकाश की पात्रता होगी। 
  • इन पदों हेतु चयन की प्रक्रिया की कार्यवाही  जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा पारदर्शी ढंग से निर्धारित चयन प्रक्रिया की अनुसार की जाएगी। 


आवेदन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण लिंक-

विभागीय वेबसाइट का लिंक यहां क्लिक करेें....


रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित खबरों के लिए हमारे ग्रुप  को ज्वाइन करें-सीजी जॉब्स whatsapp ग्रुपCg jobs telegram group join link