ग्रामीण डाक सेवक में 21413 पदों की बड़ी भर्ती | India-post-Gds-bharti-2025

ग्रामीण डाक सेवक में 21413 पदों की बड़ी भर्ती | India-post-Gds-bharti-2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हैं।  India-post-Gds-bharti-2025 द्वारा 21413 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया हैं और    India-post-Gds-bharti-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया हैं।  सभी योग्य उम्मीदवार इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं।

ग्रामीण डाक सेवक में 21413 पदों की बड़ी भर्ती | India-post-Gds-bharti-2025

 India-post-Gds-bharti-2025  में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन हैं, अतः आप ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित विभिन्न पदों हेतु आवदेन कर सकते हैं,आवेदन करने का लिंक निचे दिया गया हैं। 

इस ब्लॉग में इस भर्ती की विस्तृत जानकारी जैसे -:  पदों का विवरण, कुल पदों की संख्या , शारीरिक मापदंड, पात्रता हेतु मानदंड, आयु सीमा , अंतिम तिथि,आवेदन शुल्क , चयन प्रक्रिया, विभिन्न योग्यता आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन कैसे करे?  इन सभी की जानकारी क्रम से देंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और आप सही-सही तरीके से फॉर्म के लिए अप्लाई कर पाएं। 

 India-post-Gds-bharti-2025 में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 10/02/2025  हैं,तथा अंतिम तिथि दिनांक 03/03/2025 हैं। 

अतः इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 10.02.2025 से दिनांक 03.03.2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

त्रुटि सुधार का कार्य दिनांक 06/03/2025 से 08/03/2025 तक किया जा सकेगा। 

नीचे  India-post-Gds-bharti-2025 का  लिंक दिया गया है तथा विभागीय विज्ञापन का पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन भी डाउनलोड करने का लिंक दिया गया हैं। कृपया विभागीय  वेबसाइट के अवलोकन के बाद ही जॉब के लिए  के लिए अप्लाई करे, ताकि कोई त्रुटि न हो।  India-post-Gds-bharti-2025 के माध्यम से  डाक विभाग  में विभिन्न पदों पर कुल 21413 रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी अर्थात 21413  रिक्त पदों को भरा जाएगी। विभिन्न पदों से संबंधित कुछ विस्तृत जानकारियां इस प्रकार हैं :-

विभाग का नाम :-

भारतीय डाक विभाग 


विभिन्न पदों के नाम:-

ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
ब्रांच पोस्ट मास्टर  (BPM)
अस्सिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)


कुल पदों की संख्या:-

21413 पद



 India-post-Gds-bharti-2025 हेतु महत्वपूर्ण तिथियां-

प्रारंभिक तिथि :-

 10/02/2025 

अंतिम तिथि:- 

 03/03/2025 


आवेदन मोड -

ऑनलाइन 


वेतन -

ब्रांच पोस्ट मास्टर  (BPM)

₹12,000/- 

अस्सिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)

₹10,000/- 


 India-post-Gds-bharti-2025 के विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है -

ग्रामीण डाक सेवक (GDS)

  • कक्षा 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता होना चाहिए। 
  • स्थानीय बोली (भाषा ) का ज्ञान होना चाहिए। 


ब्रांच पोस्ट मास्टर  (BPM)

  • कक्षा 12 वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता होना चाहिए। 
  • कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। 


अस्सिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)

  • कक्षा 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता होना चाहिए। 


India-post-Gds-bharti-2025 हेतु आवेदन शुल्क

जनरल  और OBC वर्ग के उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क 100/Rs. 
तथा SC/ST और सभी महिलाओ के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं हैं अर्थात फ्री है। 


 India-post-Gds-bharti-2025 हेतु आयु सीमा-

  • India-post-Gds-bharti-2025 हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए। 

  • India-post-Gds-bharti-2025 हेतु अधिकतम आयु 40 वर्ष है।  

अतः जिनकी आयु 18  से 40 वर्ष तक हैं वह  India-post-Gds-bharti-2025 

के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 


India-post-Gds-bharti-2025 विभिन्न श्रेणियों के अनुसार आयु सीमा में छूट -

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) वर्ग के लिए अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट हो सकती हैं। 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए अधिकतम 03 वर्ष तक की छूट हो सकती हैं। 
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए कोई छूट नहीं होंगी। 
  • विकलांग व्यक्ति (PwD) वर्ग के लिए आयु सीमा में अधिकतम 10 वर्ष तक की छूट हो सकती हैं। 
  • विकलांग व्यक्ति (PwD) + OBC अधिकतम 13 वर्ष तक की छूट हो सकते हैं। 
  • विकलांग व्यक्ति (PwD) + SC/ST के लिए अधिकतम 15 वर्ष तक की छूट हो सकती हैं। 


India-post-Gds-bharti-2025 में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ -

  • मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से कक्षा 10 वी  अंकसूची होनी चाहिए। 
  • AGE CERTIFICATE होना चाहिए। 
  • स्थायी प्रमाण पत्र ( यदि आवश्यक हो तो ) 
  • पासपोर्ट साइज फोटो( यदि आवश्यक हो तो)
  • स्वयं का हस्ताक्षर, जो स्कैन किया हुआ होना चाहिए। 
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो )
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (यदि हो तो )
  • उम्मीदवार का पहचान प्रमाण (आधार कार्ड )


India-post-Gds-bharti-2025 आवेदन कैसे करे ?

  • आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन हैं अतः इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • India-post-Gds-bharti-2025  के लिए दिनांक  10/02/2025 से दिनांक 03/03/2025  तक आवेदन कर सकते है। 
  • इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दी गयी सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करे। 
  • सभी डॉक्यूमेंट, अपनी योग्यता, id प्रूफ, पता आदि सभी जानकारी को एकत्रित करके रखे तथा फॉर्म को सही सही भरें। 
  • India-post-Gds-bharti-2025 के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अगर आप GDS में पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो पहले Registration करें।  फिर ID और पॉसवर्ड डालकर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें। 
  • मांगी गयी सभी डॉक्यूमेंट का अपलोड करें और आवेदन की फीस का भुगतान करें। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।  और आवेदन का प्रिंट निकलकर सुरक्षित रखें। 


India-post-Gds-bharti-2025  की भर्ती प्रक्रिया -

India-post-Gds-bharti-2025 चयन पूर्णतः मेरिट के आधार पर किया जायेगा।  सभी आवेदकों के कक्षा 10 वी में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट बनाया जायेगा, और इसी के आधार पर सीधे ही इन पदों हेतु चयन किया जायेगा।  इसमें किसी भी प्रकार की परीक्षा आयोजित नहीं कि जायेगी ।